चुरू.
चुरू के मेडिकल कॉलेज के एक सहायक आचार्य को और एक निजी अस्पताल के कंपाउंडर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को 10 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।
ब्यूरो चूरू में एसीबी चौकी के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंदप्रकाश स्वामी ने बताया कि परिवादी विकास जाट ने ब्यूरो की चुरू चौकी में शिकायत की कि उसकी मां शारदा देवी का ऑपरेशन करवाने के लिए मेडिकल कॉलेज चुरु में कार्यरत सहायक आचार्य डॉ. संदीप अग्रवाल उसका ऑपरेशन सरकारी अस्पताल में न करवाकर उसके निजी अस्पताल में करवाने के लिये उस पर दबाव बनाते हुए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
सत्यापन के बाद ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए विकास को 10 हजार रुपए देकर डॉ. संदीप अग्रवाल के पास भेजा जहां संदीप ने उक्त राशि निजी अस्पताल के कम्पाउंडर राजेंद्र को दिये जिसके तुरंत बाद एसीबी के दल ने दबिश देकर उससे रुपए बरामद कर लिए।