श्रीगंगानगर.
श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान में कोहरे के चलते श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ स्टेट हाइवे पर सरस डेयरी के कैंटर और बोलेरो के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कैंटर चालक समेत तीन घायल हो गए। बोलेरो सवार लोगों को गाड़ी काटकर बाहर निकालना पड़ा।
बारातियों से भरी बोलेरो श्रीगंगानगर की तरफ जा रही थी। इस दौरान दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बोलेरो पलटियां खाते हुए सड़क के बीच जाकर रुक गई। वहीं, दूध का कैंटर पास ही बने मैरिज पैलेस की दीवार में घुस गया।
चूरू जिले के भानीपुरा में सोमवार सुबह ट्रक और जीप की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें 4 महिलाएं हैं। वहीं, 2 लोग गंभीर हैं। कोहरे के कारण दोनों वाहनों में टक्कर हुई। जानकारी के अनुसार, सुबह एक जीप रावतसर से डूंगरगढ़ जा रही थी। इस दौरान करीब 10.45 बजे भानीपुरा के पास कोहरे के कारण जीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
जीप में सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जीप में सवार सभी लोग एक परिवार के बताए जा रहे हैं, जो शोक सभा में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में जीप सवार लालाराम पुत्र केशुराम जाट, रेश्मी पत्नी मलूराम नाई, कानाराम पुत्र देवकरण नाई, लीला पत्नी पवनकुमार नाई, कमला पत्नी कानाराम नाई, सीमा पत्नि नोपाराम नाई की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक के खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, ड्राइवर मौके से फरार हो गया।