जयपुर.
राजस्थान सरकार ने 21 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। आधी रात करीब 2 बजे जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट में ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल कर दिया गया। इनमें सबसे अहम आदेश यह है कि आईएएस निरंजन आर्य को प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया है। आर्य को मुख्य सचिव के अहम जिम्मेदारी के साथ ही राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड, उदयपुर के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त पदभार भी सौंपा है। इसके अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में फेरबदल कर अखिल अरोड़ा की जगह सिद्दार्थ महाजन को चिकित्सा विभाग का जिम्मा दिया है।
वहीं, अरोड़ा को अब वित्त, आबकारी एवं कराधान विभाग में प्रमुख शासन सचिव का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, आईएएस कुंजीलाल मीणा को प्रमुख शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, राजस्थान जयपुर के साथ प्रमुख शासन सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं गौ पालन विभाग राजस्थान जयपुर का अतिरिक्त पदभार सौंपा है।