संदेश न्यूज। जयपुर.
रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर सोमवार को विधानसभा में धरने पर बैठ गए। वे बसपा विधायकों से सम्बन्धित उनकी याचिका पर हुए फैसले की कॉपी लेने विधानसभा पहुंचे थे। लेकिन उन्हें फैसले की कॉपी नहीं दी गई। फैसले की कॉपी देने की मांग को लेकर दिलावर वहीं धरने पर बैै ठ गए।
गौरतलब है कि विधायक मदन दिलावर ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनकी याचिका को खारिज करने के तरीके को लेकर रविवार को नाराजगी जाहिर की थी। भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हैरानी की बात है कि याचिका खारिज होने की जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से मिली। उन्होंने कहा कि बसपा के छह विधायकों के विरुद्ध दल विरोधी गतिविधियों की जो याचिका मैंने लगाई थी, मुझे बिना सुने, बिना नोटिस दिए स्पीकर ने उन्हें निरस्त कर दिया है। यह प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के विरुद्ध है। दिलावर ने कहा कि बसपा के सदस्यों और कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के विरुद्ध याचिका संविधान की दसवीं सूची के अनुसार अयोग्यता के लिए प्रस्तुत की गई थी। लेकिन दोनों में समान रूप से कार्यवाही नहीं हुई। मैं इसके लिए अपने नेतृत्व स्ंो चर्चा कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करूंगा।