नई दिल्ली. किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइस जेट ईरान से लौटे भारतीयों को दिल्ली से राजस्थान के जोधपुर ले जाने के लिए 29 मार्च को एक विशेष उड़ान का परिचालन करेगी। कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित ईरान से स्वदेश लाए गए इन 142 लोगों को जोधपुर स्थित क्वारेंटीन केंद्र में रखा जाएगा। स्पाइस जेट ने आज बताया कि इस उड़ान के लिए बोइंग 737 विमान का इस्तेमाल किया जाएगा। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से विमान तड़के 1.40 बजे उड़ान भरेगा और तड़के 2.55 बजे जोधपुर पहुंचेगा। उसने बताया कि उड़ान के दौरान चालक दल के सभी सदस्य महामारी से बचाव प्रोटोकोल का पूरी तरह पालन करेंगे। आने के बाद विमान की अच्छी तरह सफाई और फ्यूमिंग की जायेगी।