नई दिल्ली.
आईपीएल 2021 के आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। दूसरी तरफ, कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। 20 साल के पडिक्कल को RCB के स्क्वॉड से अलग कर दिया गया है। उन्हें पृथकवास पर भेज दिया गया है। टीम चेन्नई में है, जहां वह उद्घाटन मुकाबले में 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस का सामना करेगी।
कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल ने इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। पडिक्कल ने 7 मैचों में 147.4 की औसत से 737 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे। हालांकि उनकी टीम कर्नाटक को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. वह पृथ्वी शॉ के बाद सबसे रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। आईपीएल 2020 में देवदत्त पडिक्कल RCB के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 15 मैचों में 473 रन बनाए थे, जिसमें उनके 5 अर्धशतक शामिल रहे।