एक भिखारी के बैंक अकाउंट में एक करोड़ 42 लाख रुपए जमा होने का मामला सामने आया है। साथ ही महिला भिखारी के नाम पर पांच मकानों का भी पता चला है। भिखारी की उम्र 57 साल हैरुपए आइए जानते हैं पूरा मामला-
gulfnews.com की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक में करीब डेढ़ करोड़ रुपए रखने वाली यह महिला भिखारी इजिप्ट की है। पुलिस ने भिखारी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय अखबार Al Masry Al Youm की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला भिखारी व्हीलचेयर पर रहा करती थी और खुद को ऐसे दिखाती थी जैसे उसका पैर कट गया हो। वह इजिप्ट के कई राज्यों में घूम-घूमकर भीख मांगा करती थी।
भीख मांगने के वक्त महिला व्हीलचेयर पर होती थी, लेकिन बाकी समय वह अपने पैरों से चलती थी। बताया जाता है कि जब एक व्यक्ति ने महिला को अपने पैरों से चलते देखा तो मामले का खुलासा हुआ।
महिला का नाम नफीसा बताया गया है। पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि महिला को कोई भी बीमारी नहीं है। जांच के दौरान ही भिखारी के दो बैंक अकाउंट में एक करोड़ 42 लाख रुपए जमा होने की जानकारी मिली।