संदेश न्यूज। कोटा.
राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने पर प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को कोटा संभाग के प्रवास पर तीन दिन रहेंगे। जिसमें वे सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों पर समीक्षा, जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक और मीडिया से भी सरकार के कामकाज पर चर्चा करेंगे।
हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने बताया कि यूडीएच मंत्री शुक्रवार को जयपुर से दोपहर में रवाना होंगे और शाम को कोटा पहुंच जाएंगे। वह रात्रि विश्राम कोटा में करेंगे। इसके बाद 19 दिसंबर को वह बारां जाएंगे। जहां पर दोपहर 11 से 1 बजे तक समीक्षा बैठक और मीडिया से मुलाकात करेंगे।
जिसके बाद दोपहर 3 बजे वे बारां से झालावाड़ के लिए रवाना होंगे। जहां पर 4.30 बजे से समीक्षा बैठक और पत्रकार वार्ता में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम यूडीएच मंत्री झालावाड़ में ही करेंगे। वहीं 20 दिसंबर को झालावाड़ से कोटा के लिए रवाना होंगे, दोपहर 12 बजे कोटा में वह समीक्षा बैठक करेंगे और उसके तत्काल बाद मीडिया से भी मुलाकात भी करेंगे।