संदेश न्यूज। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कांग्रेस विधायक राजेन्द्र विधूड़ी जरुरतमंदो को राशन बांट रहे है। लेकिन राशन बांटते हुए एक सवाल भी पूछ रहे हैं कि नरेन्द्र मोदी अच्छे या अशोक गहलोत अच्छे है। सवाल पर एक महिला ने मोदी को अच्छा बताया तो विधायक राजेन्द्र विधूड़ी ने राशन छोड़ जाने की बात कहते हुए कहा कि तुम दिए जलाओ , राशन छोड़ जाओ। चार दिन पहले भी कार का चालान कटने के बाद अधिकारी के ट्रांसफर को लेकर विधूडी चर्चा में आए थे।