नई दिल्ली.
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। 3 नवंबर को हुआ मतदान अब लगभग हर राज्य में थम गया है। शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक डेमोक्रेट्स पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन काफी आगे चल रहे हैं। वहीं अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, अभी ये शुरूआती रुझान हैं और अंतिम नतीजे इनसे अलग हो सकते हैं। फिर भी कुछ ऐसे राज्य हैं जहां डोनाल्ड ट्रंप काफी आगे चल रहे हैं और अगर वहां नतीजे उनके पक्ष में आते हैं, तो बाजी पलट सकती है।
अभी क्या है ताजा अपडेट ?
अमरीकी रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी कुल 209 इलेक्टोरेल वोट जो बिडेन के खाते में गए हैं जबकि 112 इलेक्टोरेल वोट डोनाल्ड ट्रंप के खाते में हैं। आपको बता दें कि बहुमत के लिए कुल 270 इलेक्टोरेल वोट की जरूरत है, जिससे जो बिडेन काफी करीब दिख रहे हैं।
किन राज्यों पर बनी हुई है नजरें?
अभी कई राज्यों में वोटों की गिनती हो रही है, कई ऐसे राज्य हैं जहां डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं और अगर जीत दर्ज करते हैं तो बाजी पलटेगी। इनमें टेक्सास, फ्लोरिडा, मिशिगन, पेंसेलवेनिया जैसे राज्य हैं, इन जगहों पर डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं।
• टेक्सास – 38 इलेक्टोरेल वोट, डोनाल्ड ट्रंप आगे
• फ्लोरिडा – 29 इलेक्टोरेल वोट, डोनाल्ड ट्रंप आगे
• मिशिगन – 16 इलेक्टोरेल वोट, डोनाल्ड ट्रंप आगे
• ओहायो – 18 इलेक्टोरेल वोट, डोनाल्ड ट्रंप आगे
• पेंसलवेनिया – 20 इलेक्टोरेल वोट, डोनाल्ड ट्रंप आगे
क्या कहता है समीकरण ?
कई राज्य ऐसे हैं जहां पर डोनाल्ड ट्रंप करीब पांच से दस फीसदी वोटों तक की बढ़त बनाए हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यहां रिपब्लिकन पार्टी जीत सकती है। क्योंकि अमरीकी चुनावी सिस्टम के अनुसार, अगर किसी राज्य में कोई पार्टी एक भी वोट से आगे रहती है तो फिर पूरे राज्य के इलेक्टोरेल वोट उसी के खाते में जाते हैं।