नई दिल्ली.
तुर्की में आए शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही हुई है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई है। इस विनाशकारी भूकंप से इजमिर शहर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। अब तक 17 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि 709 लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई इमारतों के जमींदोज होने की खबरें मिल रही हैं। भूकंप का केंद्र एजियर सागर में बताया गया है। भूकंप के कारण सूनामी का खतरा बढ़ गया है।
तुर्की के आपदा प्रबंधन विभाग ने राहत और बचाव दलों को भूकंप प्रभावित जगहों पर भेज दिया है। तुर्की के साथ ही ग्रीस के सामोस द्वीप में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।
196 aftershocks felt with 23 hitting over magnitude 4 following major Izmir earthquake: Turkey's media https://t.co/8Et2zxcFDz
— ANI (@ANI) October 30, 2020
यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.9 थी। इसका केंद्र समोस के ग्रीक द्वीप से 13 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। वहीं, तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने ट्वीट कर कहा, अब तक छह भवन विध्वंस नोटिस ovazmir Bornova और Bayraklı में प्राप्त हुए हैं।
तुर्की के पत्रकार मोहसिन मुगल ने कहा कि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 20 इमारतें गिरी हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है। जहां इमारत गिरी हैं, वहां से अब तक 70 लोगों को बचाया गया है। बता दें कि इससे पहले जनवरी में तुर्की के सिव्रीस में भूकंप आने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।